मनाली की वो रातें😳😱😳😱(Part –6)
...
ऑफिस से छह दोस्तों का ग्रुप दिल्ली से मनाली घूमने के लिए निकला। रवि,विजय,समीर ,मानसी,तेजस और प्रिया सब के सब एक ही ऑफिस में काम करते थे। मनाली ट्रिप की सारी व्यवस्थाएं इन्होंने पहले ही ऑनलाइन बुक कर ली थी,सो वहां पे खोजने की कोई जरूरत ही नहीं होती।
दिल्ली और मनाली के मौसम में बहुत अंतर था। भागदौड़ की जिंदगी से कुछ दिनों की छुट्टी मिल गई सभी को ,पर भविष्य में क्या होने वाला है,किसे पता। बस की यात्रा सभी को बहुत सुखद लग रही थी। टेढ़े– मेढ़े रास्ते और हरी– भरी वादियां ,क्या सुहाना दृश्य था। कहां मेट्रो सिटी और कहां ये हरियाली, खिड़की से झांकते हुए विजय के चेहरे पे जैसे ही हवा की थाप पड़ी, तन– मन खुश हो गया उसका। क्या यार! दिल्ली में कितना प्रदूषण है और हवा ने भी मानों वहां अपना लाइफस्टाइल चेंज कर लिया हो,कहते हुए बुरा– सा मुंह बना लिया उसने😒😒
उसकी बातों को सुनकर सभी हंस पड़े। तेजस ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिल्ली जाना तो वहां की हवा से शिकायत करना कि अपने पड़ोसियों से भी कुछ सीख। आने वाली पीढ़ियों को तू क्या मुंह दिखाएगी ऐसा जरूर कहना। मैं तो कहता हूं कि तू यहीं बस जा। अभी यहां की हरी– भरी वादियां तेरा आशियाना बन जाएंगी।
उसकी बातों को सुनकर मानसी मुस्करा उठी और विजय चिढ़कर रह गया। तेजस मस्तीखोर तो था ही,बाल की खाल निकालने में भी PHD की थी उसने। उसके इस स्वभाव से सभी चिढ़ते थे।
Also Read……
1.तलाश (वैंपायर लव–स्टोरी)Part –1
2.तलाश(वैंपायर लव–स्टोरी)Part –2
सभी गाना– बजाना करने लगे। एक– दो जगह बस रुकी भी। चाय और हल्के नाश्ते के साथ सुबह के निकले हुए मनाली पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। कहीं– कहीं तो बर्फबारी भी हुई।
वैसे तो मौसम गर्मी का था,पर यहां तो सर्द मौसम का नज़ारा दिख रहा था। तैयारी तो इनकी पूरी थी, सो चिंता की कोई बात नहीं लगी। बस स्टॉप से उतर कर सभी ने cab किया और होटल पहुंच गए। रात के नौ बज चुके थे,पर ऐसा प्रतीत होने लगा ,मानों कितनी रात हो गई हो। एक बात और सोचने वाली लगी कि कोई cab वाला इस पते पे जाने को तैयार ही नहीं हो रहा था। जो तैयार हुआ भी,तो उसने ज्यादा पैसे मांगे।
होटल के पास पहुंच कर सभी ने राहत की सांस ली। आखिरकार सभी होटल पहुंच ही गए। शहर से इतनी दूर होटल का होना आश्चर्य वाली बात लगी। इंटरनेट पर पूरी छानबीन करके ही होटल बुक हुआ था,पर ये जगह तो ऐसी नहीं लग रही है। कहीं हम गलत पते पे तो नहीं आ गए हैं,कहते हुए तेजस ने पीछे कैब की तरफ देखा,पर वो तो जा चुकी थी,मानों उड़न छू हो गई हो।
सभी आपस में होटल के बाहर ही बात करने लगे। तभी अचानक से बर्फ गिरने लगी और बातों पे पूर्णविराम लग गया। सब के कदम होटल की ओर बढ़ गए। ना किसी ने होटल को आगे से देखा और ना ही आसपास की स्थितियों पर गौर किया।
अंदर जाने पे चारों तरफ सन्नाटा पसरा था। पूरा होटल खाली,एक भी बंदा नजर नहीं आ रहा था। दोनों लड़कियां तो घबरा गईं,फिर समीर ने उन्हें शांत किया। तेजस रिसेप्शन की तरफ बढ़ा,शायद कोई मिल जाए।
पर वहां उसे कोई नजर नहीं आया। हेलो! कोई है,कोई सुन रहा है मुझे, इस तरह पुकारने लगा। तभी दूर से एक आदमी चलता हुआ नजर आया। पास आने पर उसने जैसे ही उस आदमी से कुछ पूछने की कोशिश की, उस आदमी ने चाभियों का गुच्छा तेजस की तरफ बढ़ा दी।
बिना कोई रिकॉर्ड देखे,बिना कुछ पूछताछ किए हुए कैसे उनके कमरों का नंबर पता कर लिया। वह आदमी देखने में भी बड़ा अजीब किस्म का था । एक तो वह ऊपर से नीचे तक काले कपड़ों में था। अभी तक उसने मुंह से एक शब्द भी नहीं निकाला था।
अभी तेजस कुछ पूछता,इससे पहले ही उसने गुर्राते हुए आवाज़ निकाली– चला जा यहां से अपने कमरों में। उसके ऊपर के दो दांत सड़े हुए बहुत भयानक लग रहे थे। भयभीत होकर तेजस उल्टे पांव अपने साथियों के पास लौट आया। यार! यहां मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा है । होटल में एक भी आदमी नहीं दिख रहा है सिवाय इसके। ऊपर से यह अजीब व्यवहार भी कर रहा है।
बिना कुछ देखे हुए हमारे कमरों का नंबर कैसे पता लगा लिया। पर किसी ने तेजस की बातों पे गौर नहीं किया। उसके हाथ से विजय ने चाभियां ली और अपने दोस्तों की तरफ अपने पीछे आने का इशारा किया । यार ! तेजस की तो आदत ही है बाल की खाल निकालना। उसकी बातों पे ध्यान मत दिया करो तुम सब ,कहते हुए समीर ने माहौल को हल्का किया और सभी सीढियां चढ़ने लगे।
आगे जाने पे और क्या– क्या मिलता है? तेजस ने कुछ पता लगाया या यूंही शांत रह गया। होटल में इतना सन्नाटा क्यों पसरा हुआ था,ये जानने के लिए पढ़ें मेरी कहानी का अगला भाग……
क्रमश:…..
गतांक से आगे….✍️✍️ cab वाले ने वापस तेजस से ही सवाल पूछ दिया कि साब! आपको इस होटल का नाम किसने सुझाया...
गतांक से आगे….✍️✍️ मानसी को असमंजस🙍 की अवस्था में खड़ी देख वह लड़की दरवाजे की ओर बढ़ने लगी...
गतांक से आगे....✍️✍️अगली सुबह सब फ्रेश होकर उठे। रवि और विजय के साथ जो रात में घटनाएं घटी, उसे उन्होंन...
😳😳😳