🌶️🌶️🥵तीखी मिर्ची(Last Part)🌶️🌶️🥵
...
गतांक से आगे….✍️✍️
थोड़ी बातचीत करने के बाद निशा वहां से उठकर जाने लगी। सभी को लगा कि अपने कमरे में जाएगी तो खुद ब खुद पता चल जाएगा,पर ऐसा कुछ हुआ नहीं,क्योंकि वह अपने कमरे की ओर ना बढ़कर रिसेप्शन के पास एक कॉरिडोर था,उसी में घुस गई। सभी उसे जाता हुआ देख रहे थे। वह होटल का पिछला भाग था। समीर का तो मन किया उसका पीछा करने का,पर माहौल देखकर चुप रह गया।
Previous Posts
मनाली की वो रातें😳😱😳😱(Part –9)
मनाली की वो रातें😳😱😳😱(Part –2)
होटल के बारे में जानने की बात अधर में ही लटकी रह गई। फिर सभी ने सोचा कि इस तरह से बैठकर छुट्टी गुजारने में बोरियत होगी। इसलिए थोड़ी देर के लिए बाहर घूम कर आते हैं। अपने-अपने कमरों में तैयार होने के लिए सभी चल दिए, पर तेजस वहीं रुक गया क्योंकि पीछे से किसी ने उसके कपड़े को पकड़ा हुआ था । पलट कर देखा तो एक बच्चा उसे कागज की चिट पकड़ा कर पता नहीं कहां भाग गया।
कागज को उलझन🥺 की अवस्था में पकड़े तेजस सोच रहा था कि अपना काम खत्म होने के बाद पता नहीं कहां गायब हो जाते हैं लोग। (लंबी सांस लेते हुए) खैर, देखता हूं क्या लिखा है, “होटल के पीछे वाले भाग में आकर मुझसे मिलो” यह पढ़कर उसके दिमाग में पहले वाले दिन की बात घूम गई। उस दिन भी यही लिखा हुआ उसे मिला था।
उस समय तो मैंने ध्यान नहीं दिया,पर आज देखता हूं इसका मतलब क्या है? आखिर कौन है जो मुझे पीछे बुला रहा है? तेजस उसी रास्ते की ओर बढ़ चला🚶, जहां से निशा अंदर गई थी । उसने इधर– उधर देखा पर वहां तो कोई नहीं था। निशा को तो मैंने यहां से निकलते नहीं देखा तो आखिर वह गई तो गई कहां🤔?
होटल के पीछे पूरा जंगल था। यहां तो कहीं कुछ है ही नहीं तो पीछे कौन बुला रहा है मुझे। कोई है यहां,उसकी आवाज़ वहां पे गूंजने लगी। थक कर तेजस वापस मुड़ने ही वाला था कि उसे एक बंद दरवाजा दिखा जिसमें ताला जड़ा हुआ था। दरवाजे के ऊपर से पेड़ों की लताएं गुजर रही थी। उस ताले को देख कर ऐसा लगा कि बहुत साल पुराना ताला हो और उसे बहुत सालों से खोला नहीं गया हो क्योंकि ताले पर मकड़ी के जाले लगे हुए थे।
तेजस आस-पास कुछ ढूंढने की कोशिश करने लगा। अचानक से उसके पीछे से एक आवाज गूंजी। पलट कर देखा तो वही काले कपड़ों में वो आदमी खड़ा था जो उसे पहले दिन मिला था। तेजस की तरफ देखकर वह मुस्कुराया और अपने पीछे आने को कहा। फिर वह आदमी उसी बंद दरवाजे के पास आकर खड़ा हो गया।
उसके हाथ ताले की ओर बढ़े और ताला छूते ही खुल गया। तेजस की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरवाजे के चरमराकर खुलने की आवाज को सुनकर ऐसा लगा कि सालों से यह बंद हो। फिर वह आदमी आगे– आगे और पीछे–पीछे तेजस।
उस कमरे में चारों तरफ मकड़ी के जाले लगे हुए थे और एक अजीब सी गंध हवा में तैर रही थी। उस बदबू के कारण तेजस को उबकाई आने लगी,पर वह आदमी संयत होकर आगे बढ़ रहा था,जैसे उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा हो।
तेजस– आप कौन हैं और मुझे कहां ले जा रहे हैं? यहां पे अजीब सी गंध क्यों फैली है? यह कमरा लग रहा है सालों से बंद पड़ा था? तेजस सवाल पूछते जा रहा था और अपने ही सवालों में उलझ भी रहा था। पर उस आदमी के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकले ।
तेजस को गुस्सा आ गया अपने प्रश्नों का जवाब नहीं मिलने से । उसने आगे बढ़कर उस आदमी के कंधे पे हाथ रखना चाहा, पर यह क्या? उसके हाथ तो हवा में तैर गए। फिर उस आदमी की आवाज बिना पीछे देखे हुए गूंजी।
बहुत जानने की जिज्ञासा थी ना तुम्हें कि इस होटल का राज क्या है?अब देखो,आगे– आगे होता क्या है? कहते हुए वह हवा में तैरने लगा। तेजस की काटो तो खून नहीं वाली हालत हो गई थी। पूरे कमरे में अंधेरा छाया हुआ था, बस एक हल्की सी रोशनी पता नहीं किस सुराख से आ रही थी।
यह सब देखकर वह वहीं लड़खड़ा कर गिर पड़ा और उसका हाथ किसी से टकराया। उठाकर देखा तो हड्डी थी। तेजस जोर– जोर से चिल्लाने लगा और अपने दोस्तों को बुलाने लगा। उसी हल्की रोशनी में उसने देखा कि जमीन पे चारों ओर हड्डियों का अंबार लगा हुआ है। फिर हवा में आवाज गूंजी। अब तुम लोग का भी यही हश्र होगा। यहां से तुम लोग अब जिंदा वापस नहीं जा सकते हो। मरने के बाद तुम लोग का भी यही घर बनेगा,कमरे में जोर-जोर से हंसने की आवाजें आने लगी। यह सब देखकर और सुनकर तेजस वहीं जमीन पे गिर पड़ा। फिर क्या हुआ उसके साथ कुछ पता नहीं।
आसराउफ़ ! कितनी भयानक रात है, आसमान म...
Outsiderबालकनी में कुर्सी पे बैठ के बारिश के म...
अभिनेत्रीकैमरे🧑🦰📸 के सामने तिलोत्तमा अपने अभिनय के रंग दिखा रही थी, पर हर बा...
😱😱😱🧟🧟