मनाली की वो रातें😳😱😳😱(Part –3)
...
,
जाने कब किसी दिन विदेश से लौटे लोगों ने देश में किया प्रवेश
अपने शरीर में पनाह देकर कोरोना वायरस द्वारा धरा आतंक का वेश
चीन के वुहान शहर से उठा यह तूफ़ान
अपना संक्रमण फैला रहा है विश्व के कोने -कोने में ,सांसत में फंसी है सबकी जान
साधारण -सा लक्षण समेटे हुए है अपनी बीमारी का
लोग कभी गच्चे खा जाते हैं खुद में बदली खुमारी का
हर दिन बढ़ रही है मरने वालों की संख्या
ना कोई दवा ,ना वैक्सीन ,रिस -रिस कर निकल रही है सबके जान की हवा
एक तरफ सर्दी -जुकाम ,सांस लेने में तकलीफ हैं इसके लक्षण
तो वहीँ दूसरी तरफ नाक बहना और गले में ख़राश जैसी समस्याएं हो रही हैं उत्पन्न
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलना है इसका आधार
बस साफ़ -सफाई और साँसों के आदान -प्रदान से बचने को हो रहे हैं तैयार
चीन और इटली की दशा हो गयी है खस्ते -हाल
अपने देश भारत की स्थिति भी कम नहीं है हाल – बेहाल
दिनों -दिन बढ़ रही है मरीजों की संख्या
मास्क और सैनिटाइज़र है इसकी दवा
बचने के कई तरीके अपनाकर सरकार की जारी है कोशिश
जनता का भी इसमें समर्थन मिले ,यही है इस बीमारी को हराने की कशिश
24 घंटे चलने वाला स्वास्थ्य कंट्रोल रूम तैयार किया गया तो वहीँ
कोरोना वायरस की लक्षणों या इसकी आशंकाओं की जानकारी मिले ,उसे सूचना -तंत्र से जोड़ा गया
विदेशियों की आवा -जाही पर तलाशी शुरू की गयी ,तो
वहीँ आंतरिक -स्तर पर भी देश में पहल हो गयी
ऑटो ,बस ,रिक्शा सभी का चलना हो गया है बंद
रेलगाड़ी को भी कर दिया है नज़रबंद
14 अप्रैल तक पूरा देश हो गया है LOCK – DOWN
लोगों का घर से बाहर ना निकलने का सरकार का है ये एलान
अपनी सुरक्षा अपने हाथ ये है हम सबका प्रयास
साफ़ -सफाई और सामाजिक नेटवर्क से दूरी होना यही है उम्मीद की आस
हर दिन बढ़ रही है मरीजों की संख्या
W H O ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया
एक राज्य से दूसरे राज्य का टूट रहा है नेटवर्क
बस ये कोविड – 19 की श्रृंखला टूट जाए ,इसी पे हो रहा है तर्क -वितर्क
डॉक्टर ,पुलिस ,सफाई – कर्मचारी सभी लगे हैं मुस्तैदी से
इनकी कर्मठता को सलाम किया जा रहा है जोर -शोर से
जनता -कर्फ्यू है हमारे प्रधानमन्त्री जी का सतत प्रयास
शायद ये तरीका कामगर हो ऐसी है आस
LOCK -DOWN ,कर्फ्यू के बावजूद कई जगहों पर दिखी भीड़
इन लोगों का इकट्ठा होना सरकार की तोड़ रही है तरकीब
सोशल साइट्स भी दे रहे हैं कोरोना बचाव सन्देश
जाने किस तरकीब से भागेगा कोरोना का महामारी रूपी वेश
निम्मी! अरी! ओ निम्मी, कहां रह गई है रे, आवाज देते हुए मिताली ने बिस्तर से उठने की कोशिश की, पर उसकी बीमार...
अब तक आपने पढ़ा––– जयंत जब बस में बैठा था तो बस ठसा– ठस भरी हुई थी,पर अचानक से बस में बैठे ...
अब तक आपने पढ़ा–– जयंत को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे पता करें निधि के बारे में? हर दिन ...
Waah P Sinha 👏👏👏
Aaj ki situation par perfect writing…
Thanks…..
Exactly…Social Distancing is the only solution to reduce the effects of Corona Virus…Our Modi government is doing well to avoid the pathetic situation like Italy, Spain, China etc….
Excellent poem written by you…
Thanks…
Nice ma’am…….most emerging topic for now adays.
Thank u Solanki ji
Kya khub socha hai Aapne madam….bahut khub
Very nice .. let’s all pray for the betterment of world…
Thanks…
Great…Good writing skill..
Thanks…
Great initiative taken by u Di…….I really appreciated… good job🤘🤘👍
Zabardast hai e poem..padh ke Maza aa gya. Trendy topic hai e.
I used to read your blog from the beginning..you keep improving…good work…
Saandaar..👌👌