तलाश(वैंपायर लव–स्टोरी)अंतिम भाग
अब तक आपने पढ़ा––– जयंत जब बस में बैठा था तो बस ठसा– ठस भरी हुई थी,पर अचानक से बस में बैठे लोग पता नहीं कहां चले गए और बस भी अंधेरे को चीरती पता...
जिंदगी की राहें आसान नहीं होती
नदियों की कल – कल करती ध्वनियां मिठास – सी भर देती हैं
पत्ते की सरसराहट
या मन की उकताहट
मुसीबतों का आगाज करती हैं
क्या हुआ,कैसे होगा मन खोया – खोया रहता है
कभी अकेले में तो कभी झरने के संगीत में समाधान तलाशता है
क्यूंकि जिंदगी की राहें आसान नहीं होती
थक कर बैठ जाना समस्या का हल नहीं होती
अमावस्या में स्याह काले रंग की चादर ओढ़े वो निष्ठुर रात्रि
या पूर्णिमा में चांद की चांदनी है छिटकती
शीतल कर देती है मन की थाती
उगते सूरज की लालिमा से चमक गई धरती
अतीत के पन्ने बारंबार उलटते रहते हैं
भविष्य की दौड़ में यूंही संघर्षशील रहते हैं
इक तरफ अपने मां – बाप के लिए तो दूसरी तरफ बच्चों के लिए
चल पड़ते हैं दूर कहीं मंजिल पाने के लिए
ये रस्ता है भुलभुलैया ,जहां से चले थे सफर पर
जिंदगी वापस ले आती है उसी डगर पर
समय अपनी गति से बढ़ता रहता है
उम्र भी यूंही निकलता रहता है
आगे निकलने की होड़ में जिंदगी के कितने मीठे पल छूट जाते हैं
एकरसता सी हो गई है जिंदगी ,भीड़ में अपने भी नजर नहीं आते हैं
कुछ चंद शब्दो से जिंदगी की कहानी सिमट नहीं सकती
क्यूंकि जिंदगी की राहें आसान नहीं होती
पता नहीं चिड़ियों का चहचहाना ,नदियों की मीठी तान या डूबते सूरज की लाली
ये सब बिसूरते गए हैं,जबसे मंजिल पाने की होड़ लगा ली
भागते – भागते इतनी लंबी जिंदगी भी कम पड़ जाती है क्यूंकि जिंदगी की राहें आसान नहीं होती।
अब तक आपने पढ़ा––– जयंत जब बस में बैठा था तो बस ठसा– ठस भरी हुई थी,पर अचानक से बस में बैठे लोग पता नहीं कहां चले गए और बस भी अंधेरे को चीरती पता...
अब तक आपने पढ़ा–– जयंत को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे पता करें निधि के बारे में? हर दिन ...
अब तक आपने पढ़ा...... जयंत के सामने हर दिन नई– नई सच्चाई सामने आ रही थी। वह निधि से पीछा छुड़ान...
अब तक आपने पढ़ा…… हर दिन घटने वाली नई-नई घटनाऐं अब जयंत को परेशान करने लगी थी...
Well said…I’m still fighting and I will fight until I get the successful life for my parents, life partner and my sweet daughter…I’ll fight…b’coz “जिंदगी की राहें आसान नहीं होती”
Sahi me ye rahe aasan nahi hoti
Mind blowing… It is true that Zindagi ki raahein Aasaan nahi hoti..
Everyone has struggle in his)her life. This poem depicts this thing very aptly.
Nice poem.. 👌👌👌
True line……Excellent written…..superrŕrrrr👌👌👌👌👌
[…] 1.जिंदगी की राहें आसान नहीं होती […]