मनाली की वो रातें😳😱😳😱(Part –3)
...
पिता और पुत्री का रिश्ता बहुत ही भावनात्मक होता है।बेटियां अपने पापा से ज्यादा जुड़ी होती हैं।ऐसे ही एक छोटी बच्ची अपने पापा के इंतजार में एक पाती लिखते हुए यूं अपनी भावनाएं व्यक्त करती है:::::::::::::::
मां के आंचल में खुद को समेटी हूं
पर पापा तुम्हारे इंतजार में रस्ता तकती हूं
पापा अपनी तोतली आवाज़ में अपनी बात मनवाना है
कुछ बातें कहना है,तो कुछ समझाना है
तुम्हारी गोद में किलकारियां मारना अंतस को गुदगुदाती है
मां की हर डांट से तुम्हारी ही ओट बचाती है
ऑफिस से आने का रस्ता देखती हूं
अपनी मांगे तुम्हारे सामने रखूं,इसी का तो इंतजार करती हूं
तुम्हारी आंखों में अपने लिए आगे बढ़ते जाना है
मोल क्या है मेरे वजूद का,इसी सपने को तो दुनिया के सामने लाना है
एड़ियां घिस – घिस कर तो काम करते रहते हो
हर मुसीबत में मेरी ढाल बन जाते हो
जाने कितने दिन बीत गए,तुम्हारी गोद में खेली नहीं
पर पापा हम जल्द ही मिलेंगे,उम्मीद की डोर छूटी नहीं
तुम्हारी यूं बात – बात पर ध्यान देने वाली आदत
पर पता नहीं क्यूं पापा ,आखिर क्यों अब हो गई है इस आदत की आदत
ठीक से चलो,यहां नहीं जाओ,मेरी थोड़ी – सी चोट तुम्हे रुलाती थी
तुम्हारी यही सावधानियां तो मन को अब बिसूरती है
मुंह से कुछ निकला नहीं कि तुरंत बाज़ार दौड़ जाते थे
मेरे सामने गुड्डे – गुडियों का ढेर लगा देते थे
आवाजो की भीड़ में तुम्हारी आवाज़ ढूंढ़ती हूं
तुम्हारा भी मन ब्याकुल होगा,यही अंदाजा लगाती हूं
घुटनों के बल जब चलती थी
आगे आने वाली ठोकरों से तुम्हारी सांसें रुकती थीं
गिर – गिर के जब चलना सीखा,हाथ हमेशा थामा तुमने
कहीं मुसीबतें मुझसे टकरा ना जाए,यही सोच के अपने आप को रखा सामने
जब भी बुखार से तपती थी,मुंह लटकाकर बैठ जाते थे
इंजेक्शन मुझे लगता था,दर्द तुम्हारे सीने में होते थे
डॉक्टर से बातें करती हुई तुम्हारी चिंतातुर आंखें
ऐसे प्यार को मन करता है कि जल्द ही देखें
तुम्हारी इतनी ज्यादा सावधानियों से मां भी उकता जाती थी
पिंजरे में बंद रखोगे बेटी को ऐसा कहा करती थी
पर पापा पता नहीं क्यूं ,तुम्हारी इन्हीं सावधानियों के लिए अब मन विकल रहता है
कब तुम्हारा प्यार देखूं,इसी के लिए तो दिल तरसा करता है
निम्मी! अरी! ओ निम्मी, कहां रह गई है रे, आवाज देते हुए मिताली ने बिस्तर से उठने की कोशिश की, पर उसकी बीमार...
अब तक आपने पढ़ा––– जयंत जब बस में बैठा था तो बस ठसा– ठस भरी हुई थी,पर अचानक से बस में बैठे ...
अब तक आपने पढ़ा–– जयंत को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे पता करें निधि के बारे में? हर दिन ...
Excellent written 💖💖💞Current situation during lockdown of daughter’s and father 💕💞💞💞
Wah wah Kya baat hai
Please GOD, mujhe meri beti se jaldi mila do…lagbhag three months ho gae hain..Love you and miss you too meri chhutanki…😘😘
Amazingly written for all the daughters and fathers…Hats Off..👍👍👏👏
This is the best written piece from you..
I am really very very proud..
Yunhi aapko bhi Bolte ki aap mahan kavitri hai, aap mahan kavitri hai isliye hum Bolte hai..
Hum Bole, hum bole, nhi janti, nhi janti…..
Bahot bahot saandaaarrr….avi yahi situation bna hua hai pita aur beti ka…👌👌👌