🌶️🌶️🥵तीखी मिर्ची(Last Part)🌶️🌶️🥵
...
ये मेरा पहला ब्लॉग है , जो सभी भाइयों का अपनी बहनों और सभी बहनों का अपने भाइयों के लिए समर्पित है| रक्षाबंधन ! जी हाँ ! एक ऐसा एहसास , जिसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता | फिर भी मेरी यह कोशिश है कि इसे शब्दों की माला बनाकर आपके सामने लाया जाये |
रक्षाबंधन की शुरुआत कब हुई ,यह कोई नहीं जानता | वैसे तो यह मुख्यतः हिन्दू और जैन धर्म में होता है | आपसी सौहार्द्र तथा भाईचारे की भावना से ओतप्रोत रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में अनेक रूपों में दिखाई देता है | प्राचीनकाल में राजा -महाराजों के समय रक्षासूत्र बाँधा जाता था ,तो दूसरी तरफ रानी कर्मवती ने मुस्लिम शासक हुमायूँ को राखी बाँधी थी ।राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के लोग एक -दूसरे को भगवा रंग की राखी बांधते हैं, तो कई जगह बहनें भी आपस में राखी बांधकर एक दूसरे को सुरक्षा का भरोसा देतीं हैं |
परिस्थितियों के हिसाब से राखी बांधने के उद्देश्य भी बदलते गए , कहने का मतलब यह है कि प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक राखी केवल भाई-बहन का त्यौहार ही नहीं है अपितु ये इंसानियत और भाईचारे का भी पर्व है | राखी की भावना तो सीमा पर तैनात सैनिकों को भी अपने असर से अलग नहीं रखती | देशभक्ति को बढ़ाने में राखी ने कम योगदान नहीं दिया हैं|
समय के हिसाब से राखी ने अपने स्वरुप को भी बदला | पहले कच्चे धागे की राखी होती थी , तो अब डिज़ाइनर राखी आने लगी | यही नहीं , इंटरनेट के इस युग में डाक के अलावा ई -कॉमर्स के कई साईट भी खुल गए हैं , जो ऑनलाइन राखी आर्डर लेकर दिए गए पते पर पहुंचाते हैं |
माध्यम चाहे जो हो ,लेकिन उद्देश्य तो एक ही है | रक्षाबंधन ,अर्थात ऐसा बंधन जिसमे बांधने वाले और बंधवाने वाले एक -दूसरे के लिए रक्षक बन जाते हैं |
भाई -बहन के विश्वास को बनाये रखने वाला यह त्यौहार दोनों के अटूट प्यार की निशानी है | बचपन से बड़े होने तक और बाद में बहन की शादी के बाद अलग हो जाने पर भी बहन -भाई का प्यार कम नहीं होता |
सरसरी निगाहें ऊपर से नीचे तक देखी जाये तो पूरे देश में राखी के उद्देश्य अलग -अलग प्रांतों में ,अलग-अलग जातियों में विभिन्न तरीकों से परिभाषित हैं | पर इन सबसे ऊपर राखी मुख्यत: भाई -बहनों का त्यौहार है | बचपन की छाँव में भाई -बहनों का लड़ना -झगड़ना ,रूठना -मनाना सब चलता रहता है | समय साथ जब बहनों की शादी हो जाती है तो उस समय बचपन की वो यादें याद आती हैं जब राखी पे दोनों भाई -बहन साथ रहते थे | और आज परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि या तो राखी पोस्ट करो या ऑनलाइन भेजो | कम ही ऐसा हो पाता है जब शादी के बाद भाई -बहन पास होते हैं |
पर ये दूरियां दिलों की दूरियां नहीं बन पाती | बहने जहाँ भी रहती हैं ,अपने भाइयों के लिए ढाल बनी रहती हैं | जिंदगी की धूप -छाँव में बहन -भाई एक -दूसरे के रक्षक बनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं |
“कच्चे धागे से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों के साथ बहन की रक्षा का अधिकार है राखी |
जात -पात ,भेद -भाव को मिटाती ,एकता का पाठ है राखी
भाई -बहन के विश्वास और जज्बात का पवित्र रूप है राखी | “
जहाँ तक मुझे लगता है कि ये भावनाएं मेरे मन के उदगार हैं जो सभी भाई- बहनों का प्रतिनिधित्व करती है| भाई -बहन का प्यार ऐसा ही होता है ———“एकदम निश्छल और पावन | सबसे पवित्र रिश्ता है ——भाई -बहन का रिश्ता ,जिसमे न कोई लालच है और न छल -कपट | है तो बस प्यार ,प्यार और प्यार |
मुझे लगता है कि मेरी भावनाओं से किसी को ठेस नहीं पहुंची होगी क्यूंकि
“राखी कर देती है सारे गिले -शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की पावन डोर “|
आसराउफ़ ! कितनी भयानक रात है, आसमान म...
Outsiderबालकनी में कुर्सी पे बैठ के बारिश के म...
हताशातंग 🙍आ गई हूं मैं रोज-रोज के प्रदर्शन से, झ...
Very good thought. Like it
Kya baat hai….bahot achchha….I love my sisters…Happy Rakshabandhan…
Awesome 👌👌👌 Best way to describe bond between brother and sister… Words selection is beautiful 💝💝
Very nice thought👌👌👌👌👌👌"Really brothers and sisters seperated by distance, joined by love."……..
Clap for you. ..👏👏👏👏👏👏👏….
Kya baat hai Di ..aap meri bahan ho aur Mai Aapka Bhai. Aapke blog ne humare bachpan ki yaadein taza kr di.
Ye pyar bhara rista yuhin sada chalta rahega.
Awesome blog Di …. Ur feelingful thought was most befitting the occasion … Very nice observation about our Indian culture nd custom…….. This event "Rakhi" show our releationship bounding between sibling nd value of togetherness ………
Awesome blog Di …. Ur feelingful thought was most befitting the occasion … Very nice observation about our Indian culture nd custom…….. This event "Rakhi" show our releationship bounding between sibling nd value of togetherness ………
This comment has been removed by the author.
Your words is very true….
Really, bond between brothers and sisters are too strong…
Awesome blog…
This comment has been removed by the author.
Very nice blog….my blessing always with u all……