🌶️🌶️🥵तीखी मिर्ची(Last Part)🌶️🌶️🥵
...
सबसे पहले मैं अपने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देती हूं।
एक आम भारतीय का अपने राष्ट्र के नाम एक संदेश
हर देश की निवासियों की आंखों में एक सपना जरूर तैरता है कि उसके देश में हमेशा अमन – चैन रहे।आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।पिछले साल कोरोना वायरस के कारण देश अस्त – व्यस्त रहा।हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा गई।कितनी सारी मौतों ने दिल में दहशत पैदा कर दी।पर हम अडिग रहे।जिंदगी से हारना नहीं सीखा।आखिरकार वैक्सीन इस वायरस का हथियार बन कर आ ही गया।
पर देश को तो कुछ और भी देखना था।मुद्दे यहां उछले नहीं,ऐसा कभी हो सकता है क्या?कभी JNU आंदोलन तो कभी शाहीन बाग के हड़कंप देश में असंतुष्टि पैदा कर देते हैं।विश्वास ही नहीं होता है कि अनेकता में एकता की बात करने वाले भारत की ऐसी भी स्थिति हो सकती है क्या?ताजातरीन किसान आंदोलन को ही ले लीजिए,आग बुझने का नाम ही नहीं लेती है।देश में कोई मुद्दा उछला नहीं कि हर कोई इस आग में रोटी सेंकने का काम करने लगता है।चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का।किसी को देश के विकास से मतलब ही नहीं है।
15अगस्त हो या 26 जनवरी ,झंडा फहराना,जलेबी खाना या कुछ देशभक्ति गाना सुन लेना ही इस दिन को सार्थक नहीं करता है।आजादी का सही मतलब सबकी समझ में आ जाए, यही एक आम नागरिक के रूप में मैं अपील करती हूं।हमारा संविधान जिस तथ्यों को लेकर बना है,उसकी इज्जत करने की मैं अपील करती हूं।
कोरोना वायरस से देश अभी लड़ ही रहा है,तभी किसान आंदोलन ने बगावत का बिगुल बजा दिया।26 जनवरी हो या 15 अगस्त एक डर के साए में देश जीता है कि इस दिन कोई हादसा ना हो।आंतरिक और बाह्य स्तर की सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हो,एक आम नागरिक होने के नाते दिल से यही बातें निकलती हैं।बाहरी हमले तो क्षति पहुंचाते ही हैं पर आंतरिक हमले देश को खोखला कर देते हैं।तब उस चीज़ का क्या औचित्य रह जाएगा,जबकि देश का परचम विदेशों में भी लहरा रहा हो।
एक आम नागरिक होने के नाते मेरी सबसे यही अपील है कि पुरातन काल से हमारे देश की जो गरिमा रही है,वो हमेशा बरकरार रहे।
एक बार फिर से सभी को Happy Republic Day
Jai Hind Jai Bharat
आसराउफ़ ! कितनी भयानक रात है, आसमान म...
Outsiderबालकनी में कुर्सी पे बैठ के बारिश के म...
हताशातंग 🙍आ गई हूं मैं रोज-रोज के प्रदर्शन से, झ...
Thoughtful writing. Really we indian should know the real meaning behind the celebration of Republic Day.
Jai hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳