जज़्बात
...
साइकिल की घंटी बजी
आंखें दरवाजे पे लगी
खाकी वर्दी में जब दिखा पोस्टमैन
अपनों की खबर मिलेगी
दिल को मिलेगा चैन
डाकिया आया, डाकिया आया
हाथों में पोस्टकार्ड थमाया
सुख दुख की खबरें होती थीं
लिखित अक्षरों में जज्बातों की नदियां बहती थीं
उस पीले- नीले कागज पर
छोटे – छोटे अक्षरों से कोना – कोना सजता था
फिर भी लिखना अधूरा ही रह जाता था
जाने कहां गए वो दिन
जब चिट्ठियों से दिल मिला करते थे
वो भी एक जमाना था
जब हाथों में कलम और सामने पोस्टकार्ड हुआ करते थे
उन पुरानी यादों के लम्हों को संजोते हुए
डाकिया डाक लाया
सोचने लगी आंखें बंद करते हुए
ये महज़ यादें नहीं हैं बल्कि हमारी आज की पीढ़ी के लिए एक लिखित दस्तावेज है,जो उन थैलों में बंद होकर रह गया है।chatting और email करने वाली पीढ़ियां शायद ही इस चीज़ को महसूस कर पाए कि खाकी वर्दी पहने और कंधे पे थैला लटकाए कोई डाकिया भी हुआ करता था,जिसका काम उन पीले – नीले कागजों को घर – घर पहुंचाना था।वे कागज ,जो लोगों की भावनाओं को उनके परिवार तक पहुंचाते पहुंचाते थे।इन चंद लाइनो को लिखकर यही एहसास हो रहा है कि बीत जाते विस्मृत समय तुम अपने चिन्हों के साथ यदा – कदा अब भी दिख जाते हो।शायद आधुनिकता भरी जिंदगी के बीच एक बहुमूल्य दस्तावेज बन जाओ।
एक ठंडी सांस लेते हुए पुन: यादों में ट्रिन – ट्रिन की मधुर ध्वनि झंकृत हो उठी।
...
सीधा– साधा दिलहो गई है मुश्किलथी जिंदगी उसकी बेपरवाहहर फिक्र को उड़ा रहा था वहपर अचानक क्या हुआएक एह...
नूतन वर्षसमय का उत्कर्षनई उमंगनई तरंगबढ़ रही है ज़दगी नई तारीख़ के संगनूतन वर्ष अभिनंदनकरते हैं तुह...
घूंघट में छिपी मुस्कानअधरों में फंसी है सबकी जानवो चंचल चितवनजैसे हिरनी स्वछंद विचरती वन वननैनों की...
Really it is important that we should remember our past days, feeling nostalgic and like to go back to those peaceful days when there was no much to do but a lot to feel. It’s because of writers like you who always remind us our gone lonely days. Really like your writing. Keep posting awesome post.
Purani yaaden maan ko taza kr deti hai..😊😊😊😊
Purani yaaden man ko taza kr deti hain..😊😊😊
Nice one 👌👌👌🙂
After reading this I revisited my childhood when we use to get every little information through the postman. In every card there were smell of closeness and love which we can’t get from the era of what’s app and Facebook.. Thank you for refreshing my memories ❤
Really appreciate your writing..👏🏼👏🏼
Things end but memories last forever.